
दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा देवलालिकर आर्ट गैलरी में हुई। संस्थापक दीपक शर्मा ने बताया की संस्था ने इस बार आर्ट डिस्प्ले के लिए मूवेबल सेटप बनाया है ताकि कही भी हम प्रदर्शनी को प्रदर्शित कर सकें क्योंकि शहर में कला विथिकाएं समाप्त हो रही है एवं कलाकारों को प्लेटफार्म मिलना जरूरी है। इस प्रदर्शनी में 7 से 75 साल तक के 61 कलाकारों की 115 कृतियां प्रदर्शित हुई है। उद्घाटन आरएएस आरती शर्मा ने किया। इस खास मौके पर डॉ अमित सोलंकी, डॉ अभ्युदय वर्मा, विक्रम अवार्ड पंकज सोनी, सीमा सोनी, मनोज जैन, भरत सिंह आदि मौजूद थे। इस प्रदर्शनी में ऑयल पेंटिंग, एक्रेलिक, वाटर कलर, डॉट पेंटिग, मंडला आर्ट, गौंड आर्ट, पेंसिल स्केच, कलर पेंसिल वर्क, बॉटल आर्ट, क्ले वर्क, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, मधुबनी, थ्रेड आर्ट, चारकोल , रेजिन वर्क्स, हैण्ड मेड वर्क्स आदि आर्ट फॉर्म प्रदर्शित है। कलाकारों ने कला के रंगों से कृतियां उकेरे है कही भक्तिमय दृश्य तो कही प्रकृति की खूबसूरती दिखाई है साथ ही क्ले से बनी पेंटिंग, रेजिन आर्ट तो किसी ने फोक आर्ट तथा गौंड आर्ट दर्शाया है एवं भक्तिभाव के साथ ही स्कल्पचर में मलखंभ, मॉडर्न आर्ट, मंडला आर्ट, मधुबनी के साथ कुछ फिगरेटिव, कुछ रियलिस्टिक, कुछ लैंडस्केप तो कुछ एब्सट्रेक्ट एवं बच्चो ने भी कला के रंगो के जरिए व्यक्त किए अपने मन के भाव । इंदौर के अलावा अन्य शहरों के कलाकार भी इसका हिस्सा रहे हैं। इस प्रदर्शनी में इस बार प्रिया वर्मा, शफीक हाशमी, शिवांगी शर्मा, राजनंदिनी गंगराड़े, निकिता बैस, रूपाली सोनी, हर्षल आर्य, केतकी प्रसाद मुले, कृष्णव कोलटे, काजल कांबले, मोनिका सोनी, सविता गुप्ता, अनिशा पटेल, नाजनीन बैग, इशाली सोलंकी, सुक्रति मित्तल नेमा, ज्योति उपाध्याय, राजिका जैन, नेहा नहाटा, अंजलि सराफ, शाश्वत नेमा, नीता नेमा, पाविन जगदीसन, मुकुल, अक्षित शर्मा, राजकुमार परमार, अलका भारद्वाज, जीत डे, नंदनी प्रजापति, जगबंधु महतो, अंशी शर्मा, कामाक्षी परसाई, अंजलि पाटीदार, चर्चिका गोस्वामी, राजवीर सिंह चावला, राज कुमार चौहान, तृप्ति यादव, सुरभि ठाकुर, दीक्षा जैन, झलक ओझा, निशा तंवर, नेहा नामदेव, मुस्कान नामदेव, टीशा भाटी, प्रियांश राजेश नामदेव, अदिति जैन, देविका मालवीय, चार्वी गोयल, जाग्रति काग, गरिमा वर्मा, राधिका प्रजापति, स्वाति मुकाती, आस्था गुप्ता, तुषार धरम, पीयूष कुमार सिंह, नंदिका जैन, रिया जैन, मीना ठाकुर, अंकिता विजय्र्निया, मोहिनी गोयल और ध्रुव बर्मन अपने आर्ट वर्क प्रदर्शित किए। समापन पर मंडला आर्ट कंपटीशन आयोजित होगी।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel