
आयुक्त निशक्तजन श्री संदीप रजक ने आज सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण, राजकीय प्रोढ़ मूक बधिर प्रशिक्षण संस्थान तथा अस्थिबधितार्थ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परदेसीपुरा इंदौर का औचक निरीक्षण किया। श्री रजक ने संस्थाओ की गतिविधियों, शिक्षण. छात्रावास का अवलोकन किया। उन्होंने संस्थाओं को पूर्ण व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के साथ आगामी तीन माह में नवीन निर्मित परिसर राऊ में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। संस्थाओ के कर्मचारी जो अन्य जगह अटैच हैं अथवा चुनाव ड्यूटी में संलग्न थे उन्हें तत्काल दिव्यांग बच्चों के हित में वापस बुलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दिव्यांग बच्चों से चर्चा की। उनके द्वारा बनाई पेंटिंग, कलाकृति का अवलोकन किया एवं सराहना की। दिव्य कला मेला आदि स्थानों पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री सुनील शर्मा, अधीक्षक श्री पवन चौहान, सुश्री रेखा जोशी, श्री राजेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot