लुई ब्रेल के 215 वें जन्मदिवस के अवसर पर दृष्टि दिव्यांग जनों की संगीत प्रतियोगिता गायन एवं वादन का कार्यक्रम 8 जनवरी को दोपहर एक बजे से अभिनव कला समाज गांधी हाल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के कार्यक्रम संयोजक सन्तोष मोहन्ती ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।प्रतियोगिता में रोटरी क्लब प्रोफेशनल एवं स्टेट प्रेस क्लब, मप्र का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग संस्था कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।