
प पु गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीम द्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म सा के आज्ञानुवर्ती एवं परम पूज्य सेवा भावी, शासन ज्योति साध्वीजी श्री संघवण श्री जी म सा की सुशिष्या परम पूज्य साध्वी जी श्री तत्वदर्शना श्री जी म सा का हैदराबाद में देवलोक गमन हो गया है। हैदराबाद संघ ने अंतिम संस्कार के लिए प्रयत्न किये और मोहनखेड़ा ट्रस्ट मंडल एवम भीनमाल में विराजित हितेशचंद्र विजयजी से बातचीत करके हैदराबाद में अंतिम संस्कार की अनुमति दी। परम पूज्य साध्वीजी श्री तत्वदर्शना श्री जी म सा का अंतिम संस्कार कल 7 नवम्बर को 3.00 बजे हैदराबाद में होगा। पालकी सिद्धांतों जैन सोसाइटी प्रेम बाग से निकलेगी।