
मालवा रोज सोसायटी की मेजबानी में दो दिवसीय 36वीं गुलाब प्रदर्शनी एवं वार्षिक मेले का शुभारंभ इंडियन रोज फेडरेशन नई दिल्ली की तकनीकी समिति के सदस्य राहुल कुमार, स्वास्थ सेवाओं के उपसंचालक डॉ. माधव हासानी एवं एनाटोमिस्ट डॉ जी.पी. पाल के आतिथ्य में गांधी हाल में हुआ। यहां इंदौर, पीथमपुर, पुणे, भोपाल, उज्जैन, रतलाम एवं देवास से आए करीब 300 प्रतिभागियों ने 2400 गुलाब की एक से बढ़कर एक सुंदर और नायाब किस्मों का प्रदर्शन किया। पहले ही दिन करीब 5 हजार दर्शकों ने गांधी हाल पहुंचकर इन रंग-बिरंगे गुलाबों को नजदीक से निहारा और अपने मोबाइल कैमरों में तस्वीरों को कैद भी किया। गुलाब के साथ बोन्साई के पौधे भी गांधी हॉल में प्रर्दशित किए गए हैं। शुभारंभ समारोह में मालवा रोज सोसायटी की ओर से डॉ. देव पाटौदी, अरुण सर्राफ, नीलम तापड़िया, बी.के. सारस्वत, जे.सी. शर्मा, सुनील खंडेलवाल, आनंद गोखले आदि ने मेहमानों का स्वागत किया। डॉ. पाटोदी ने बताया कि वर्ष में एक बार लगने वाली इस प्रदर्शनी में पांच समूहों में 2400 किस्म के गुलाब प्रदर्शित किए गए हैं, इनमें पिंक नोबलिस्ट, केलकटा 300, जैमिनी और एटोल जैसी किस्में प्रमुख है। अनेक पुष्पों के आकार 10 इंच गोलाई तक के हैं तो कुछ पुष्प 2 इंच वर्गाकार के भी हैं। यह प्रदर्शनी रविवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आम नागरिकों के लिए निशुल्क खुली रहेगी। इस अवसर पर सोसायटी के निर्णायक मंडल द्वारा तय किए गए नतीजों के आधार पर किंग ऑफ द शो का खिताब एलएनटी ईसीसी के रोज गुर्जाड को, क्वीन ऑफ द शो का खिताब इंदौर विकास प्राधिकरण के समर स्नो गुलाब को, प्रिंस ऑफ द शो का खिताब एलएनटी ईसीसी के चेनटलियान किस्म के गुलाब को, और प्रिंसेस का पुरस्कार आर.आर. केट के नर्तकी गुलाब को दिया गया। पुष्प संयोजन के लिए पुरस्कार नेशनल पब्लिक स्कूल को दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण रविवार 4 फरवरी को शाम 5 बजे होगा। चित्रकला स्पर्धा रविवार को सुबह 9 बजे से होगी और नतीजे भी रविवार को सांय 4.30 बजे घोषित घोषित कर 5 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा। दिल्ली से आए इंडियन रोज फेडरेशन की तकनीकी समिति के सदस्य राहुल कुमार ने एक कार्यशाला में गुलाब प्रेमियों को बताया कि बहुमंजिला भवनों में जगह की कमी को देखते हुए गमले में गुलाब को कैसे पल्लवित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छोटी जगह को भी गुलाब के लिए प्रयुक्त कर घर एवं आसपास के पर्यावरण को सुंदर बनाया जा सकता है। प्रारंभ में समिति की ओर से गोविंद अग्रवाल, पुष्पा जैन, एस.सी. बोरा, डी.के. मिश्रा, सपना गुप्ता एवं मयंक मिश्रा ने राहुल कुमार का स्वागत किया। गुलाब मेले के साथ आम नागरिकों के लिए बागवानी से संबंधित सामग्री, गुलाब के पौधे, बीज, गमले, जैविक खाद, अन्य फूलों के पौधे, नर्सरी, बालकनियों में टांगने के लिए झूलते गमले, कृषि उपकरणों सहित लगभग 15 स्टार लगाए गए हैं। रविवार को भी ये सभी स्टॉल खुले रहेंगे। मेला एवं प्रदर्शनी पूरी तरह निशुल्क है तथा आम नागरिकों के लिए सुबह 10 से रात 10:00 बजे तक खुले रहेंगे। पुरस्कार वितरण समिति के सचिव अरुण सर्राफ ने बताया कि गुलाब के बगीचों, बच्चों की चित्रकला स्पर्धा एवं अन्य पुरस्कारों की घोषणा रविवार को कर दी जाएगी तथा शाम 5 बजे विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इसके पूर्व सुबह 9 से 11 बजे के बीच गांधी हाल पर बच्चों की चित्रकला स्पर्धा भी होगी, जिसमें बच्चे गुलाब को केंद्र में रखकर मनचाहे चित्र उकेरेंगे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor