
कोरी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 5 जोड़ों का सामूहिक विवाह वैदिक पद्धति के विधि-विधान से नंदानगर स्थित शुक्ला सदन ग्राउण्ड पर सम्पन्न कराया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि नगर निगम के सभापति मुन्नालाल यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी मदन परमालिया ने की। विशेष अतिथि नवलकिशोर कबीरपंथी, हीरालाल वर्मा, सुन्दरलाल कप्तान थे। आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी गणेश वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पूरे प्रदेश से समाज के विभिन्न क्षेत्रों से समाजजनों ने सामूहिक विवाह के आयोजन में भाग लिया। समिति की ओर से वधू को चांदी की पायजब, मंगलसूत्र, बिछिया, साड़ी, ब्लाऊज, पिछौरा एवं पांच बर्तनों का सेट तथा वर को सफारी शूट, मोर, पिछौरा, पगड़ी दी गई। समाज के अध्यक्ष जे.पी. टिकरिया ने आए हुए सभी समाजजनों का स्वागत अभिनंदन व नवदांपत्य जीवन में बंधे वर-वधु को विवाह प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किए गए। अतिथियों का स्वागत बंसीलाल वर्मा, गणपत मधपुरिया आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन बंशीलाल वर्मा ने किया और आभार जे.पी. टिकरिया ने माना।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor