
विद्या के साथ प्रकृति का संगम करते हुए एसजीएसआईटीएस में 5 दिन मियावाकी फॉरेस्ट प्लांटेशन ड्राइव का शुभारंभ संस्थान के निर्देशक प्रोफेसर राकेश सक्सेना ने अन्य प्रोफेसर, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर के शुभारंभ किया। पहला दिन करीब 1500 लोगों ने विभिन्न प्रजातियों के 2000 पौधे रोपे गए। विलुप्त प्रजाति प्रजाति जिसमें जो लगा रहे हैं वह सोनपाटा गरुड़ वृक्ष कुंभी गाबाड़ी काला शीशम, पलाश धान कट अनजान टेंसा हल्दु कुसुम शमी सब मिलाकर करीब 65 प्रजाति के 8200 पौधे 5 दिन में रोपे जाएँगे। ड्रिप इरीगेशन पद्धति से पौधे को पानी देने का व्यवस्था कर दिया है। बसंत पंचमी के उपलक्ष में संस्थान में कार्यरत कई शिक्षक एवं कर्मचारियों ने आकर परिसर में पौधारोपण संपन्न किया। विद्यार्थियों और आम जनमानस से परिसर में किए जा रहे पौधारोपण के महाकुंभ को सफल बनाने के लिए आव्हान किया।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet