
अत्यंत दुख के साथ सूचित करने मे आता है। स्व. श्री श्रवणलाल जी गोयल की सुपुत्री, स्व. भगवानदास जी, स्व. मिश्रीलाल जी, स्व. बाबूलाल जी की भतीजी, शंकरलाल, कैलाशचंद्र, स्व. सुरेंद्र कुमार, गोविंद कुमार, निर्मल, संतोष, बालकिशन एवं सुशील की बहन, पंकज, गोपाल, विकास, विवेक, सुमित, गौरव, अभिषेक, प्रिएश, अखिलेश की बुआजी श्रीमती भगवती बाई मित्तल (धर्मपत्नी श्री कमल किशोर जी मित्तल, खातेगांव) का बैकुंठ वास 15.12.2023 को हो गया है। जिनका उठावना 17.12.2023 को शाम 4:00 बजे मालवा मिल अग्रवाल धर्मशाला, यशवंत निवास रोड पर रखा गया है।
शोकाकुल: समस्त गोयल परिवार, मालवा मिल, इंदौर
प्रतिष्ठान: अलंकार सुपारी सेंटर, श्री कला श्री ज्वैलर्स, हैदराबादी ज्वैलर्स, एस.के. गोयल ऑइल मिल, गोयल हार्डवेयर एंड पैंट, मालवा मिल चौराहा इंदौर