
अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि हमारी पूज्य माताजी व निर्मल, राजेंद्र के काकीसा. व आशीष, हर्षित, परेश, मोहित, यश, प्रणय की दादीजी सम्यक, ह्रदय की परदादीजी एवं स्वर्गीय श्री छगनलालजी की धर्मपत्नी श्रीमती ताराबाई संचेती का अरिहंत शरण दिनांक 28.05.2024 को हो गया।
शोक निवारण व उठावना
दिनांक 30.05.2024 को रखा गया है।
समय :
उठावना प्रातः 09.30 बजे
शोक निवारण 10.30 बजे
कार्यक्रम स्थल
महावीर बाग, एरोड्रम रोड़
शोकाकुल
पवन संचेती, प्रवीण संचेती
फर्म
छगनलाल मलुकचंद संचेती
संचेती ज्वेलर्स
बड़ा सराफा इंदौर