
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने शहर इंदौर में सैफी-बुरहानी एक्सपो 2024 के तीसरे एडिशन की शुरुआत हुई। बोहरा समाज के बिज़नस डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ‘तिजारत राबेह’ द्वारा आयोजित इस एक्सपो में फूड जोन, होम प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स एवं क्लोथिंग जैसे कई सारे व्यस्याओं के बारे में जानकारी देने के लिए 170 से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं। 14 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय एक्सपो में दाऊदी बोहरा समाज के व्यवयासी और उद्योग जगत से जुड़े लोग हिस्सा ले रहे हैं। लाभगंगा एग्जीबिशन परिसर में आयोजित इस भव्य एक्सपो का उद्घाटन बोहरा समाज के धर्मगुरू सैयदना साहब के शहजादे हुसैन बुरहानुद्दीन जी, मध्यप्रदेश सरकार नगरीय विकास, आवास और संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा फीता काट कर किया गया। इस खास मौके पर सैयदना साहब भी ऑनलाइन एक्सपो से जुड़े, उन्होंने पूरी समाज की सफलता के लिए दुआ की और एक्सपो के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर बोहरा समाज के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। इंदौर दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्य खोजेमा पेटीवाला ने कहा, पूरी दुनिया में दाऊदी बोहरा समुदाय के अग्रणी श्रद्धेय सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन हमें ट्रेंडसेटर बनना और साहस और दृढ़ विश्वास के साथ व्यावसायिक अवसरों को खोजना सिखाते हैं। यह एक्सपो उनकी शिक्षाओं से प्रेरित है जो उद्यमियों को इनोवेशन पर काम करने देने और हमारे बोहरा समुदाय और पूरे समाज के भीतर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक बेहतरीन मंच है। एक्सपो के कोऑर्डिनेटर अहमदअली पाइपवाला ने बताया कि भारत और विदेश के लगभग 170 स्टार्टअप्स एवं व्यवसाय छह तरह के डोम्स में उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो बोहरा व्यवसायों की शक्ति और विविधता को दिखाते हैं। एक्सपो के पहले दिन हजारों लोगों ने इसमें शिरकत की। इंडस्ट्री डोम में क्राफ्टमैनशिप और इनोवेशन से लेकर सोसाइटी डोम में बदलाव लाने के लिए समर्पित व्यवसायों तक और आईटी डोम में अत्याधुनिक आईटी सॉल्यूशन तक, मेहमानों को बहुत ही ख़ास अनुभव मिलेंगें। इसके अलावा, डाइवर्सिटी एंड कम्युनिटी डोम्स के माध्यम से दाउदी बोहरा समुदाय की समृद्ध संस्कृति और विरासत दिखाई जा रही है, जिसमें समुदाय की कलात्मक प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया जाता है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet