एजुकेशन हब बन रहे इंदौर में अब कोचिंग इंस्टिट्यूट के बीच अपने-अपने इंस्टिट्यूट के बच्चों के सिलेक्शन को लेकर भी संघर्ष की स्थिति दिख रही है आज ऐसा ही नजारा शहर के साउथ तुकोगन क्षेत्र में ढक्कन वाले कुआं के पास नजर आया जहां सैकड़ो की तादाद में आकाश इंस्टीट्यूट के संचालक शिक्षकगण और इंस्टिट्यूट के तमाम बच्चे एलन इंस्टिट्यूट के सामने अपने बच्चों के अधिक सिलेक्शन के दावे के साथ शक्ति प्रदर्शन करने पहुंच गए इस दौरान आकाश इंस्टीट्यूट के शिक्षकों और बच्चों ने सड़क पर ही हुड़दंग मचाते हुए बाप ही रहेगा बेटा बेटा ही रहेगा के नारे लगाए, इस दौरान मौके पर जाम की स्थिति नजर आई एलेन इंस्टिट्यूट के सामने काफी देर तक नारेबाजी और लोडिंग ऑटो पर माइक पर शोर मचाने के बाद सभी वापस अपने इंस्टिट्यूट लौट गए, इस दौरान हुड़दंगीयो को ना तो आचारसंहिता की परवाह थी ना ही सड़क जाम और पुलिस प्रशासन की।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/इंदौर में अब कोचिंग माफियाओं के बीच गैंगवॉर, बच्चों का किया जा रहा है इस्तेमाल
