इंदौर जिले में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के मार्गदर्शन में स्वीप अभियान के अंतर्गत लगातार मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। मतदान जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इंदौर जिले के स्कूलों व कॉलेजों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। ताकि वे अपना अमूल्य मत देकर लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दे। इसी सिलसिले में आज शासकीय महाविद्यालय सांवेर में युवा मतदाता संवाद का आयोजन किया गया। संवाद में युवाओं को समझाया गया कि मतदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं द्वारा पोस्टर्स, मेहंदी एवं रंगोली के माध्यम से हर दिन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप अभियान के अंतर्गत जिले के विद्यार्थी बढ़ चढ़कर मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
