इंदौर जिले में सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां प्रारंभ

इंदौर जिले में सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जिले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में संपन्न बैठक में सिंहस्थ के लिए विभिन्न विभागों द्वारा तैयार किए गए प्रस्तावों की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री रोशन राय तथा श्रीमती निशा डामोर सहित विकास कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर हम सब अधिकारियों को अभी से अपने-अपने विभाग की तैयारी शुरू कर देना चाहिए। सिंहस्थ 2028 का आयोजन नजदीक है। इसको देखते हुए सभी विभाग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं जुटाने के प्रस्ताव तैयार करें और अधोसंरचनात्मक कार्यों के लिए डीपीआर तैयार करें। उन्होंने कहा कि जितने जल्दी प्रस्ताव तैयार होंगे उतनी जल्दी स्वीकृति मिलेगी, कार्य प्रारंभ होंगे और निर्माण कार्य भी समय सीमा में पूर्ण हो सकेंगे। सिंहस्थ के कार्यों को प्राथमिकता में रखा जाए। बैठक में मुख्य रूप से मंदिरों एवं स्मारकों के नवीनीकरण एवं विकास, क्षिप्रा नदी शुद्धिकरण, मेला क्षेत्र विकास, सड़कें और पुल पुलियों का नवनिर्माण तथा सड़कों का चौड़ीकरण, नदी एवं जल निकायों का विकास, पीने के पानी की व्यवस्था, स्वच्छता संबंधी कार्य, पावर स्टेशन और विद्युत लाइन, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी विकास, पर्यटन स्थलों के विकास, सौंदर्यीकरण, फायर स्टेशन आदि के संबंध में विभागों द्वारा तैयार प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *