Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

इंदौर जिला पांचवें राष्ट्रीय वाटर अवार्ड के लिए चयनित

जल शक्ति मंत्रालय भारत शासन द्वारा पांचवें राष्ट्रीय वाटर अवार्ड के लिए प्राप्त नामांकनों के परीक्षण उपरांत बेस्ट नॉमिनेशंस की शॉर्ट लिस्टिंग पश्चात वेस्टर्न जोन में तीन जिले ग्राउंड ट्रूथिंग के लिए चयनित हुए हैं, जिसमें मध्यप्रदेश के इंदौर एवं रतलाम तथा गुजरात का कच्छ जिला शामिल है। भारत शासन के अधिकारियों के दल द्वारा इंदौर जिले द्वारा प्रस्तुत नामांकन में उल्लेखित कार्यों का स्थल सत्यापन किया गया। दल में केंद्रीय जल आयोग सीडब्ल्यूसी के सहायक संचालक श्री सुनील शर्मा, केंद्रीय भूजल बोर्ड के सीनियर साइंटिस्ट श्री चितरंजन बिस्वाल और भूवैज्ञानिक श्री के एल प्रदीप शामिल हैं। अधिकारियों द्वारा 15 मई को इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एवं 16 मई को इंदौर शहर में जल संरक्षण एवं जल संबंधित कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। दल द्वारा सर्वप्रथम ग्राम पंचायत जाम बुजुर्ग में सीरीज में निर्मित 5 चेक डैम एवं 3 तालाबों का निरीक्षण किया गया। सभी संरचनाओं में मई माह में भी पर्याप्त पानी है। ग्रामीण जन द्वारा दल को ग्राम में निर्मित संरचनाओं से मिलने वाले लाभ से अवगत कराया गया। दल द्वारा जल संबंधित कार्यों से ग्रामों में किसानों द्वारा किए जा रहे सब्जी उत्पादन गतिविधि का निरीक्षण किया गया जल संरक्षण हेतु निर्मित बोल्डर चेक गली प्लग, कन्टूर ट्रेंच आदि संरचनायें भी देखी गई। दल द्वारा ग्राम पंचायत मलेंडी के ग्राम बढ़िया एवं मलेंडी में नखराली एवं लखेरी नदी पर श्रृंखला में निर्मित और जीर्णोद्धार किये गए चेकडैम के 12 कार्यों का अवलोकन किया गया। उक्त दोनों ग्रामों में चेक डैम निर्माण एवं जीर्णोद्धार के 12 कार्यों से पूरी नदी में पानी का प्रवाह आज भी जीवित है एवं कैचमेंट में किये गए जल संरक्षण के कारण नीचे बामणिया कुंड जलप्रपात में अभी भी पानी का झरना गिर रहा है। केंद्रीय शासन के अधिकारियों द्वारा ग्राम मैमंदी के बागोदा में नंदन फलोद्यान के कार्यों का निरीक्षण किया जाकर हितकारी से फलोद्यान के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। तत्पश्चात ग्राम सिमरोल के आईआईटी परिसर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा निर्मित अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर तालाब का निरीक्षण किया गया। आईआईटी द्वारा अपने साधन से निर्मित दो अन्य तालाब को भी देखा गया। पठार पर अहिल्याकालीन बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य का भी अवलोकन भ्रमण कर्ता दल द्वारा किया गया। दल के साथ इंदौर के जल संवर्धन विशेषज्ञ श्री एमजी सुरेश, इंदौर जिला पंचायत के उपायुक्त श्री अनिल पवार, सहायक यंत्री श्री देवेंद्र अग्रवाल, श्री हेमंत घोष, उपयंत्री श्री प्रकाश पाटीदार भी उपस्थित थे। 16 मई को केंद्र शासन के अधिकारियों ने इंदौर नगर निगम क्षेत्र में किए गए जल संरक्षण कार्यो का निरीक्षण किया गया, जिसमें सर्वप्रथम रेवती रेंज में बीएसएफ फायरिंग रेंज के अंदर निर्मित 3 जल संग्रहण और रिचार्ज पोंड देखे गए। तत्पश्चात कबीट खेड़ी एसटीपी प्लांट में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की टेक्नोलॉजी से कोबाल्ट आइसोटोप के रेडिएशन एक्स्पोज़र स्लज से ऑर्गेनिक खाद निर्माण की प्रक्रिया को भी देखा गया। एसटीपी से ट्रीटेड जल के पुर्नउपयोग हेतु नगर निगम द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन नेटवर्क, जल वितरण हेतु हाइड्रेंट एवं पानी संग्रहण की ओएचटी टैंक का निरीक्षण भी दल ने किया। दल द्वारा अनुराधा नगर के बस्ती का भ्रमण कर प्रत्येक घर में किए गए रूपवाटर हार्वेस्टिंग कार्य एवं नगर निगम द्वारा भूजल के मापन के लिए स्थापित पिजोमीटर संयंत्र का भी अवलोकन किया गया। तेजाजी नगर बाईपास के समीप बिलावली तालाब की चैनल में किए गए ट्रेंचिंग कार्य को भी देखा गया । नगर निगम क्षेत्र में भ्रमण के दौरान इंचार्ज अभियंता श्री आकाश जैन, सहायक यंत्री श्री देवड़ा एवं नागरिक चैरिटेबल ट्रस्ट की जल संरक्षण कार्यो की पूरी टीम भी उपस्थित थी। भ्रमण के पश्चात जिले के मूल्यांकन कर्ता दल द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन से भेंट कर उन्हें जिले के दो दिन में देखे गए कार्यों के संबंध में दल के ऑब्जरवेशन से अवगत कराया एवं जिले में जल संरक्षण के संबंध में किए गए कार्यों को उपयोगी बताया।

toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *