
लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर इंदौर के अधिकारी पीथमपुर के उद्योगपतियों, प्रतिनिधियों के बीच पहुंचे। उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे लोकसभा चुनाव के लिये 13 मई को होने वाले मतदान हेतु कामगारों को सुविधा देवें और उन्हें प्रोत्साहित करें। इंदौर से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी श्री सिद्धार्थ जैन और मध्यप्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम की कार्यकारी संचालक श्रीमती सपना अनुराग जैन सहित अन्य अधिकारी पीथमपुर पहुंचे। अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के निर्यात भवन में 100 से अधिक औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार श्रीमती सविता झानिया भी शामिल हुयी। अधिकारियों ने पीथमपुर के उद्योगों में कार्यरत कामगारों को 13 मई को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने की सुविधा देने के संबंध में उद्योगों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे भी वोटिंग करें तथा अपने कामगारों और अन्य कर्मियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बताया गया कि मतदान के दिन नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। पीथमपुर में कार्यरत काफी लोगों का इंदौर की मतदाता सूची में नाम है, इसके मद्देनजर उन्हें मतदान की सुविधा आवश्यक रूप से दी जाये। कामगारों को मतदान की सुविधा देने के लिये अवकाश हेतु श्रम विभाग द्वारा भी नियम और निर्देश जारी किये गये हैं। इस दौरान मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन कार्यक्रम करने हेतु उद्योगपतियों को निर्देशित किया गया। बैठक में उद्योगपतियों द्वारा अवगत कराया गया कि कर्मचारियों को व्हाटसप ग्रुप, नोटिस बोर्ड एवं फ्लेक्स के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा तथा मतदान दिवस को मताधिकार के प्रयोग करने के लिए कर्मचारियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor