Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

आई.टी.आई. में शत प्रतिशत एडमिशन के लिये प्रचार-प्रसार हो

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) इंदौर सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। छात्र एवं छात्राओं के एडिमशन शत् प्रतिशत किये जाने के लिये इंदौर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय एवं प्रायवेट स्कूल में प्रचार-प्रसार किया जाए। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा यह निर्देश कौशल विकास समिति की बैठक में दिये गये। बैठक में आई.टी.आई. प्राचार्य श्री जी.एस. शाजापुरकर सहित विभाग से संबंधित अधिकारीगण और समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि कक्षा दसवीं के बाद जो छात्र-छात्राएं स्किल डेवल्पमेंट में जाना चाहते हैं या कुछ अपना स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं उनके लिये आईटीआई बहुत ही प्रभावशाली माध्यम है। इन सभी की जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि इंदौर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी स्कूल है चाहे वह शासकीय हो या अशासकीय उसमें इसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी जाए और सकूलों में ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा मुहैया करवायी जाए। बैठक में मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना तथा अन्य स्किल डेवलपमेंट योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। बैठक में प्राचार्य श्री शाजापुरकर द्वारा शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भर्ती प्रक्रिया, व्यवसाय एवं सिटिंग क्षमता आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शासकीय संभागीय आई.टी.आई. इन्दौर में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिये इच्छुक छात्र एवं छात्राएं निकटतम एमपीऑनलाईन पर जाकर https://dsd.mp.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रथम चरण के रजिस्ट्रेशन एवं संस्थाओं व व्यवसायों की प्राथमिकता का क्रम चयन (चॉइस फिलिंग) के लिए अंतिम तिथि 10 जून 2024 निर्धारित की गई है। संस्था में संचालित व्यवसाय विद्युतकार (ELECTRICIAN) तथा इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (ELECTRONICS MECHANICS) सहित लगभग 27 व्यवसायी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा। जिसमें ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (DST) व्यवसाय भी सम्मिलित है। जिसके अंतर्गत प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को लगभग 3 से 12 माह के लिये ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिये कंपनी भेजा जाता है। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को अधिकतम 10 हजार रुपये तक स्टाईफंड की पात्रता होती है। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिये संभागीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) नन्दानगर, इन्दौर में संपर्क किया जा सकता है।

toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *