
इमारत को मजबूत बनाने के लिए नींव का मजबूत होना बेहद जरूरी है। परिवार समाज में संस्कारों को बेहतर बनाते रहिए देवालय और गुरु के प्रति समर्पण भाव से जीवन रूपी इमारत मजबूत बनेगी। आत्मा व जीवन की नीं मजबूत बनाना है तो संस्कार और आध्यात्म का साथ जरूरी है। उक्त विचार मातृ हृदया पूज्य अमित गुणा श्रीजी ने व्यक्त किए। श्री धरणीधर पार्श्व जिनालय के अंतर्गत अमित आराधना भवन उपाश्रय का भूमि पूजन-खनन शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ। अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा सचिव पीयूष भाई संघवी ने बताया कि मातृ हृदया अमितगुणा श्रीजी, पूज्य सरल हृदय अमीझरा श्री जी म.सा. की निश्रा में स्नात्र पूजन, नवग्रह दसदिकपाल, अष्ट मंगल का पूजन किया गया। तत्पश्चात कुंभ स्थापन, दीपक स्थापना किए गए। हाईलिन्क सिटी स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर के समीप 2250 वर्ग मीटर में 3 मंजिला अमित आराधना भवन उपाश्रय के भूमि पूजन में प्रमुख रूप से भोपाल के पूनम जी, रोहन जी मणीयार, इंदौर से पालरेचा, बोथरा, चत्तर एवं लोढा परिवार के सदस्यों ने साध्वी श्री संघ म.सा के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भोपाल से वीरेंद्र कोठारी की अगुवाई में सैकड़ो भक्त इंदौर पहुंचे और इस दिव्य आयोजन का लाभ उठाया। भूमि पूजन के साथ ही पटला पूजन एवं भगवान मणिभद्र जी का हवन पूजन भी किया गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से महेंद्र जैन अनिल महाराज, शांतु पलरेचा, सुरेश बोथरा, मनोहरलाल सुराणा, शेखर गेलडा, विशाल बम आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन शेखर गेलडा ने किया। आभार विशाल बम ने माना।
शिला पूजन 23 जनवरी को
अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा, पीयूष भाई संघवी ने बताया कि भूमि पूजन के बाद 23 जनवरी को सुबह 7 बजे शिला पूजन का आयोजन भी गरिमामय और विधि विधान से किया जाएगा। इस अवसर पर श्वेतांबर जैन समाज और श्री सन्घ के परिवार एवं पदाधिकारी जुटेंगे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet