Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

अभय प्रशाल में 4 फरवरी को होंगे छह खेलों के रोमांचक मुकाबले

जीतो इंदौर द्वारा लगातार दूसरे वर्ष जीतो गेम्स-2024 का आयोजन चार फरवरी को अभय प्रशाल में किया जाएगा। इस दौरान बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस, तैराकी, शतरंज और एथलेटिक्स के दिलचस्प मुकाबले होंगे। यह आयोजन जीतो इंदौर चैप्टर के तत्वावधान में जीतो लेडिज विंग, जीतो यूथ विंग और जीतो स्पोर्ट्स टीम के सहयोग से किया जा रहा है। इन खेलों में भाग लेने को लेकर खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। इसी कारण इन खेलों के लिए अभी तक साढ़े पांच सौ से अधिक प्रविष्टियां पहुंच चुकी है। जीतो इंदौर चैप्टर के चेयरमैन हितेंद्र मेहता, मुख्य सचिव दिलीप सी. जैन, प्रभारी विमलसिंह घोड़ावत और नितिन डफरिया ने बताया कि जीतो गेम्स-2024 का शुभारंभ सुबह 10 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर आशीष सिंह के आतिथ्य में होगा। इन खेलों के लिए अब तक 550 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। इन प्रविष्टियों में 300 पुरुष और 250 महिला खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। इस दौरान 100 और 200 मीटर की दौड़ आकर्षण का केंद्र होगी। खेल कमेटी के समन्वयक नीलेश वेद और सिद्धायनी पाटनी ने बताया कि मुकाबलों की शुरुआत सुबह नौ बजे से हो जाएगी। इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए मप्र और छत्तीसगढ़ जोन की टीम का चयन किया जायेगा, जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता करेगी। जीतो लेडिज विंग की चेयरपर्सन प्रियंका जैन और महासचिव स्निग्धा कोयल ने बताया कि प्रेसिडेंट ग्रुप ऑफ़ होटल्स, मेट्रो रियल स्टेट एवं आदित्य डेवलपर्स इस आयोजन के प्रायोजक है। जीतो इंदौर यूथ विंग के चेयरमैन प्रतीक जैन और महासचिव निमित्त चेलावत ने बताया कि इन सभी खेलों के सफल संचालन के लिए चीफ रैफरी की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा जीतो स्पोर्ट्स कमेटी बनाई गई है, जिसका निर्णय अंतिम रहेगा। सुनील डांगी और राजेश गादिया को प्रभारी बनाया गया है। इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर स्पांसरशिप और अन्य सहायता एवं सहुलियतें भी प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *