
अग्रवाल समाज के 120 संगठनों की प्रतिनिधि शीर्ष संस्था श्री अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति का दशहरा मिलन समारोह छावनी स्थित मोदी परिसर पर सौल्लास मनाया गया। समाज के अध्यक्ष राजेश बंसल, महामंत्री पवन सिंघल, पूर्व अध्यक्ष किशोर गोयल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, गणेश गोयल, संजय बांकड़ा, गोविंद सिंघल, संतोष गोयल एवं अरविंद बागड़ी सहित केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी के जयघोष के बीच सम्मेलन का शुभारंभ किया। कोषाध्यक्ष राजेश इंजीनियर, संयोजक नवीन बागड़ी, सह संयोजक अरविंद गोयल, नंदकिशोर कंदोई, महिला कार्यकारिणी की ओर से राधा-राजेन्द्र अग्रवाल, तृप्ति–अरुण गोयल, प्रज्ञा-नीलेश अग्रवाल, पिंकी-रवि अग्रवाल, शीतल तोड़ीवाला भी मौजूद थे। इस अवसर पर समाज के दो हजार से अधिक बंधुओं पूरे जोश एवं उत्साह के साथ एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक सम्मेलन में समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार मंथन भी किया। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि समाज के प्रत्याशियों ने कांग्रेस एवं भाजपा से टिकट मांगे थे और समाज ने भी अपने स्तर पर दोनों प्रमुख दलों पर दबाव बनाया था, जिसके फलस्वरूप दोनों दलों ने आश्वस्त किया है कि वे आगामी सभी चुनावों में अग्रवाल समाज की भावनाओं का सम्मान करेंगे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot