
प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर पर हर वर्ष भंडारे के आयोजन होते हैं, 21 नवम्बर को आवला नवमी पर अखंड भंडारा होगा। भंडारे की प्रसादी 101 मंदिरों में भोग के लिए पहुंचेगी। वहीं रणजीत बाबा का विशेष श्रृंगार होगा। रणजीत हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती के बाद आने वाले मंगलवार पर भंडारे का आयोजन होता है। वहीं वर्ष का दूसरा भंडारा आंवला नवमी पर होता है। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि संयोग से इस बार आंवला नवमी 21 नवम्बर मंगलवार के दिन ही आ रही है, इस दिन बाबा रणजीत का भंडारे का आयोजन होगा। रणजीत हनुमान मंदिर से शहर के 101 मंदिरों में भोग भी पहुंचेगा। खजराना, अन्नपूर्णा, बिजासन सहित शहर से दूर स्थित मंदिरों तक भी यह प्रसादी पहुंचेगी।